नगर पालिका खैरागढ़ में खुलेआम भ्रष्टाचार की जानकारी बाद भी कार्यवाही नहीं
कार्यवाही नहीं होने पर सड़क से सदन तक जारी रहेगी लड़ाई
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भाजपा नेताओं के संरक्षण में अधिकारी बेखौफ हो कर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे है। यह आरोप लगाते हुये कांग्रेस नेता विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा है कि नगर पालिका खैरागढ़ में खुलेआम भ्रष्टाचार की जानकारी बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। कार्यवाही नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी का एक-एक कर्मठ सिपाही सड़क से सदन तक अपनी लड़ाई जारी रखेगा।श्री देवांगन ने कहा कि भाजपा नेताओं के संरक्षण से ही अधिकारी बेखौफ होकर भ्रष्टाचार कर रहे है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद शुक्ला का छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निलंबन के बाद प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि इस कार्यवाही से भाजपा सरकार में अधिकारियों का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। भाजपा नेताओं के संरक्षण से अधिकारी लाखों रुपये का बेखौफ भ्रष्टाचार कर रहे हैं। डोंगरगढ़ में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी खैरागढ़ में 2023 से लगातार शासन की विभिन्न योजनाओं का फर्जी तरीके से खर्च किया है। चेक काट कर आहरण करते रहा जिसके जांच अभी भी लंबित है। खैरागढ़ के भ्रष्टाचार को लेकर विधायक यशोदा वर्मा ने धरातल में उतरकर नगर में कांग्रेस पार्षदों के साथ भ्रमण कर नगर पालिका प्रशासन की सच्चाई सामने रखी और अनेक दस्तावेजों से प्रमाण भी पेश किया था। विधायक वर्मा ने लगातार सीएमओ के भ्रष्टाचार को लेकर आवाज बुलंद करते हुये नगरी प्रशासन सचिव व जिलाधीश को ज्ञापन सौंप कर स्वच्छता श्रृंगार सहित अन्य भ्रष्टाचार के विषय को लेकर विधायक ने विधानसभा में प्रश्न लगाकर सरकार से जवाब पूछा है। कार्यवाही की मांग की गई थी लेकिन प्रशासन द्वारा सीएमओ के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर 7 दिनों का अल्टीमेटम भी दिया था जिसके बाद 13 दिसंबर को विधायक व संगठन के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया। जिससे घबराकर भाजपा सरकार को आनन-फानन में सीएमओ को डोंगरगढ़ के मामले में निलंबित करना पड़ा। विधायक प्रतिनिधि ने आगे कहा कि खैरागढ़ नगर पालिका में डोंगरगढ़ पालिका से कहीं बड़ा भ्रष्टाचार सीएमओ द्वारा किया गया है लेकिन सरकार के प्रतिनिधि इस मामले में कार्यवाही करने से हाथ खींच रहे है। श्री देवांगन ने सीधे शब्दों में कहा है कि खैरागढ़ नगर पालिका में हुये भ्रष्टाचार में कार्यवाही नहीं हुई तो सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रहेगी और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।