
कांग्रेसियों ने मोदी और ईडी का पुतला फूंका
लगाये गये “संविधान बचाओ” के नारे
सत्यमेव न्यूज छुईखदान. केंद्र सरकार की कथित तानाशाही, ईडी के दुरुपयोग और विपक्षी नेताओं के खिलाफ की जा रही राजनीतिक बदले की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छुईखदान में जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल तथा उनके पुत्र चैतन्य बघेल को निशाना बनाए जाने पर आक्रोशित कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर तीव्र विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम का आयोजन छुईखदान में जय स्तंभ चौक जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। कार्यकर्ताओं ने “तानाशाही नहीं चलेगी”, “ईडी वापस जाओ”, “भूपेश बघेल संघर्ष करो–हम तुम्हारे साथ हैं” जैसे नारों के साथ प्रदर्शन को उग्र रूप दिया वहीं प्रमुख नेताओं ने तीखे प्रहार किये। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने कहा “भाजपा सरकार विपक्ष से घबराई हुई है। ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी।” युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने दो टूक कहा “भूपेश बघेल पर हमला पूरे छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला है। यह केवल कांग्रेस नहीं जनता का आंदोलन है।” कार्यक्रम में सभी नेताओं ने एक स्वर में चेतावनी दी कि अगर ईडी की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाइयां नहीं रुकीं तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गजेंद्र ठाकरे, गुलशन तिवारी, रामकुमार पटेल, कोमल साहू, आकाशदीप सिंह ‘गोल्डी’, भीखमचंद छाजेड़, भीज्ञेश यादव, दिनेश साहू, गौकरण जंघेल, तेजराम वर्मा, रामानंद साहू, देवराज किशोर दास वैष्णव, लाल टारकेश्वर शाह, मोतीलाल जंघेल, सज्जाक खान, हेमंत वैष्णव, शैलेंद्र तिवारी लाल रोहित सिंह पुलस्थ संजय जंघेल, यतीन्द्र जीत सिंह, मनीष कोचर, शैलेंद्र दुबे, नदीम मेमन, कोमल वर्मा, कमलेश यादव, विजय वर्मा, अनुराग सोनी, दीपक वैष्णव, अनिमेष महोबिया, दिलीप महोबिया, दशरथ जंघेल, धर्मेंद्र यादव, चतुर ओगरे, अमन सोनी, ओमकार साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।