भागवत कथा सुनने गई महिला की सोने की चैन हुई चोरी

हर्षवर्धन रामटेके

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दाऊचौरा वार्ड में भागवत सुनने गई महिला की सोने की चैन चोरी होने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार बीते कुछ दिनों से दाऊचौरा वार्ड क्र.16 मेें भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा है जहां इंदिरा देवांगन निवासी कवर्धा वार्ड क्र.14 देवांगन मोहल्ला की निवासी हैं जो सोमवार 20 नवम्बर को अपने रिश्तेदारी में विमल देवांगन निवासी दाऊचौरा के घर आयी हैं.

रविवार 27 नवम्बर की दोपहर 3 बजे के आसपास वे अपनी ननंद शिवकान्ति देवांगन के साथ बैस परिवार में आयोजित भागवत कथा सुनने गई थी. शाम 6 बजे भागवत कथा समाप्त होने के बाद सभी श्रोताओं को प्रसाद वितरण किया जा रहा था तभी भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले से सोने की चैन को खीचकर फरार हो गया. सोने की चैन वजन करीबन डेढ़ तोला कीमत करीबन 50 हजार रूपये था. पुलिस ने प्रार्थिया की शिकायत पर धारा 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच-विवेचना में लिया है.

Exit mobile version