Advertisement
Uncategorized

भाईचारे को और मजबूत बनाने की कोशिश कर रही कांग्रेस नीत भूपेश बघेल सरकार- विधायक छन्‍नी साहू

दूसरे दिन भर्रीटोला से शुरु हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा सड़क बंजारी में हुआ समापन

राजनांदगांव। खुज्‍जी विधानसभा में जारी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा दूसरे दिन ग्राम भर्रीटोला से तेलीनबांधा, घोरतलाब, सड़क चिरचारी होते हुए सड़क बंजारी में समाप्‍त हुई. लगातार दूसरे दिन यात्रा में शामिल यात्रियों ने 10 किमी का सफर किया. इस दौरान खेत-गौठान तक भी विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू और कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकार्ता अलख जगाने पहुंचे. कांग्रेस की कन्‍याकुमारी से कश्‍मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर प्रदेश में हाथ से हाथ से जोड़ो यात्रा जारी है. खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू इस मोर्चे पर खुद डटी हुईं हैं. यात्रा के दौरान उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यकर्ता होने के बाद ही मैं विधायक हूं. इस यात्रा में मेरा योगदान उतना ही जितना किसी कार्यकर्ता का है. उन्‍होंने जगह–जगह पर ग्रामीणों और यात्रा से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश शांति का टापू है जहां सभी वर्ग मिल-जुलकर रहते हैं. इस भाईचारे को और मजबूत बनाने की कोशिश कांग्रेस नीत मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कर रही है.

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के चार वर्ष के कार्यकाल में जो परिवर्तन आए हैं उसकी तस्‍वीर चारों ओर नज़र आती है. लहलहाती फसल के साथ किसानों के खिलते चेहरे इसका सबूत है. गांवों में खड़ी नई इमारतें और दूसरे निर्माण कार्य विकास का बखान करते हैं. उन्‍होंने कहा कि खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र का हर गांव विकास की माला का हार बनेगा. दूसरे दिन यात्रा में विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू, यात्रा प्रभारी विपिन गोस्‍वामी, छुरिया ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष रितेश जैन सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ सुबह 7 बजे शुरु हुई. जैसे ही भर्रीटोला में लोगों से मेल-मुलाकात हुई कारवां तेलीनबांधा और दूसरे गांवों में पहुंची तो वहां ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्‍साहपूर्वक यात्रा का स्‍वागत किया. हर एक गांव से लोग यात्रा में जुड़ते गए, देर शाम तक जनसंपर्क और बातचीत का सिलसिला जारी रहा. प्रभारी विपिन गोस्‍वामी ने कहा कि गांधीवादी विचारधारा के साथ खड़ा हर व्‍यक्ति इस यात्रा का हिस्‍सा है. कांग्रेस ही वह विकल्‍प है जो अराजकता और हिंसा को खत्‍म कर सुराज स्‍थापित कर सकती है. उन्‍होंने लोगों से इस यात्रा में जुड़ने की अपील की. ब्‍लॉक अध्‍यक्ष रितेश जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार में विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू के प्रयासों से विकास का नया अध्‍याय लिखा गया है. जमीन से जुड़ीं नेता श्रीमती साहू सभी की जरुरतों और दु:ख-सुख को भ‍लीभांति पढ़ लेती हैं. उन्‍होंने गांवों में विकास के लिए कई घोषणाएं की थी जो आज मूर्त रुप ले चुकी हैं और कई कार्य प्रगतिरत है. श्री जैन ने कहा कि कांग्रेस ही उन्‍नति का विकल्‍प है.

यात्रा के दौरान यात्रा प्रभारी विपिन गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामछत्री चंद्रवंशी, ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन, जिला महामंत्री चुम्मन साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, जिला आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष लादूराम तुमरेकी, ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा, सेक्टर प्रभारी विजय साहू, जोन प्रभारी अमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा, ओबीसी सेल अध्यक्ष कमलेश यादव, एससी सेल अध्यक्ष, प्राधिकरण सदस्य मनोज सिन्हा, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, बिट्टू भाटिया, राजू सिन्हा, ललित कुमार साहू, सरपंच लीला कोठारी, सरपंच धनेश्वरी यादव, सुरेश सहारे, चैतराम साहू, राजू मंडावी, अलख राम, सोनू गोसेल, एवन कुमार, रजलाल निषाद, मिलाप दास, जान्तु राम, जाहिद खान, धनेन्द्र कोठारी, कमलू राम, सूरज लाल, उमराव चंद्रवंशी, कृष्णा राम, राजभान, अनूप साहू, सुकारो बाई के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व कार्यकर्तागण उपस्थित रहें.

विकास पहली प्राथमिकता – विधायक

यात्रा के दौरान विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने ग्राम भर्रीटोला में 2 लाख की लागत से आंगनबाड़ी आहाता निर्माण, 4 लाख की लगात से महिला शेड निर्माण, घोरतलाव में नाली निर्माण, सड़क चिरचारी में 5 लाख के समुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन भी किया. उन्‍होंने कहा कि मूलभूत आवश्‍यकताओं सहित सभी जरुरी संसाधन और भवनों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र में उनकी प्राथमिकता है.

कार्यकर्ता के घर ठहरीं विधायक

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के पहले दिन के समापन के बाद खुज्‍जी विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने पेंड्रीडीह निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता कमलेश यादव के घर पर ही रात बिताई. इस दौरान उन्‍होंने क्षेत्र के विकास और अन्‍य मुद्दों पर ग्रामीणों से लंबी चर्चा की. लगभग 10 किमी की यात्रा पूरी करने के बाद विधायक श्रीमती साहू ने अपने क्षेत्र में और अधिक समय देने को लेकर गांव में ही रात रुकने की तैयारी की थी. उन्‍होंने कमलेश के घर पर ही अन्‍य पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ भोजन किया और इसके बाद देर रात तक उन्‍होंने क्षेत्र के विकास और अन्‍य मुद्दों को लेकर सभी से चर्चा की.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page