Advertisement
KCG

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज, कई बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला गठन के बाद पहली बार अस्तित्व में आये जिला पंचायत केसीजी की शेष 5 सीटों के लिये गुरुवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। यहाँ कुछ सीटों पर कांग्रेस-भाजपा के बागी उम्मीदवारों ने चुनावी बिसात को और अधिक रोमांचक बना दिया है। क्षेत्र क्र.06 से 10 में मतदान होना है यहां कहीं सीधा तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबले में उम्मीदवार कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। क्षेत्र क्र.06 पांडादाह, क्षेत्र क्र.07 मुढ़ीपार व क्षेत्र क्र.09 जालबांधा की सीट कुछ नामचीन उम्मीदवारों के कारण हाईप्रोफाईल बन पड़ी है और यहां चुनावी मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। क्षेत्र क्र.06 पांडादाह में कांग्रेस से बागी होकर संगठन के विरूद्ध कुछ कांग्रेस नेताओं के समर्थन से चुनावी मैदान में निर्दलीय उतरे विप्लव साहू के साथ कांग्रेस समर्थित संगठन के युवा नेता लीलाधर वर्मा, भाजपा के मौजूदा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश वर्मा के साथ निर्दलीय योगेश कुमार चंदेल, अधिवक्ता सुरेश साहू व देवसिंग साहू मतदाताओं के बीच भरसक जोर आजमाईश की है। क्षेत्र क्र.07 मुढ़ीपार में भाजपा समर्थित पूर्व जिपं सभापति लिमेश्वरी हेमू साहू व कांग्रेस समर्थित तारा पाल के साथ ही भाजपा से ही बागी होकर चुनाव लड़ रही निवृत्तमान जनपद सदस्य अरूण राजू सिंह बनाफर, आदिवासी समुदाय के समर्थन से उतरी माधुरी नेताम, रेखा देवदास व भाजपा से ही जुड़ी रही पूर्व जनपद सदस्य वंदना वर्मा के बीच मुकाबला होगा। क्षेत्र क्र.08 बाजार अतरिया की एकमात्र अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित सीट पर कांग्रेस समर्थित लक्ष्मी संदीप सिरमौर व भाजपा समर्थित जमुना नरेश कुर्रे के साथ जोगी कांग्रेस से जुड़ी रही कुशल लक्ष्मण डेहरे व रानी युवराज मांडले के बीच मतदाताओं के एक-एक मत के लिए संघर्ष होगा। क्षेत्र क्र.10 ठेलकाडीह में निर्दलीय आरती वर्मा, भाजपा समर्थित भुनेश्वरी देवांगन व कांग्रेस समर्थित खेमेश्वरी बाई वर्मा के बीच भी त्रिकोणीय मुकाबला है। इन सबके बीच सबसे बड़ा मुकाबला क्षेत्र क्र.09 जालबांधा में देखने को मिल रहा है जहां कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रही स्व.देवव्रत सिंह की पुत्री शताक्षी सिंह के साथ कांग्रेस संगठन व लोधी समाज की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व मंडी अध्यक्ष दशमत उत्तम जंघेल व भाजपा समर्थित जंत्री साहू एवं भाजपा से ही जुड़े रहे योगेश्वरी मिनेश साहू तथा निर्दलीय चित्रा गुरूदेव के बीच मुकाबला होना है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page