
अमित बघेल की गिरफ्तारी मांग लेकर समाज पहुंचा थाने
पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की हुई अपील
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सिंधी समाज ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेता अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी और आपत्तिजनक बयान पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। समाजजनों ने थाना प्रभारी खैरागढ़ को ज्ञापन सौंपकर अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि 26 अक्टूबर 2025 को वायरल हुए एक वीडियो में अमित बघेल ने सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए पूरे सिंधी समाज को पाकिस्तान समर्थक बताया है। समाज के अनुसार यह बयान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है और समाज में नफरत फैलाने का प्रयास है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में भी विवादित बयान देने और धार्मिक महापुरुषों जैसे महाराज अग्रसेन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अपमान करने के मामलों में जेल जा चुका है। सिंधी समाज ने मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए ताकि समाज में सौहार्द बना रहे और भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की नफरत फैलाने वाली गतिविधियों का साहस न कर सके।
