ब्राम्हण व बनिया समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी: आरोपी के विरुद्ध थाने में ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ब्राम्हण व बनिया समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी के विरुद्ध थाने में ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई हैं। मामले में अभद्र टिप्पणी करने वाले सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच सुरेंद्र जंघेल के खिलाफ एफआईआर की मांग समाज के प्रतिनिधियों ने की है। ज्ञात हो कि समग्र जिला ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष पं.मिहिर झा के नेतृत्व में छुईखदान टीआई को ज्ञापन सौंपते हुये कहा गया हैं कि जिला केसीजी के ग्राम पंचायत पंडरिया सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच सुरेंद्र जंघेल द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप जय जवान जय किसान में मोबाइल नंबर 9753164791 को 22 सितंबर की रात्रि 8ः12 बजे टिप्पणी किया गया कि देश को बर्बाद करने वाले आधा ब्राम्हण और आधा बनिया लोग हैं जो वर्ग विशेष के लिये जाति सूचक शब्दों का प्रयोग एवं व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करना बाबा साहेब आम्बेडकर द्वारा लिखे हुये सामानता के अधिकार की अवहेलना है। सुरेंद्र जंघेल जिम्मेदार नागरिक होने के बावजूद भी वर्ग विशेष के प्रति हीन भावना रखते हुये द्वेष फैला रहे हैं जो अनुचित है। उसके पूर्व भी 23 जूलाई दोपहर 2ः30 बजे मोबाइल नंबर 8827253333 में कॉल के माध्यम से बोला गया कि आप महाराज हो हम लोग महाराज को घर में आकर भीख मांगने वाले महाराज समझते हैं। यह ब्राम्हण समाज के प्रति सुरेंद्र जंघेल की हीन भावना को दर्शाता है। ब्राम्हण एवं बनिया समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर ब्राम्हण, क्षत्रिय, जैन, बनिया एवं अन्य समाज में भारी जोश व्याप्त है। समाज के द्वारा सवाल पूछा गया है कि बनिया समाज के अंतर्गत किस जाति विशेष पर टिप्पणी किया गया है जो देश को बर्बाद किये है साथ ही ब्राम्हण समाज ने आरोप लगाते हुये कहा कि सुरेंद्र जंघेल द्वारा समाज में आपसी वैमनस्यता फैलाते हुये ब्राम्हण एवं बनिया समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है इससे समाज के एक बड़े वर्ग की भावनाएं आहत हुई है। समाज की भावनाओं को देखते हुये एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। एफआईआर दर्ज नहीं होने की स्थिति में समाज के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से पं.मिहिर झा, अविनाश दुबे, गुलशन तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, मनीष कोचर, भुनेश्वर तिवारी, आशीष शर्मा, कुनाल मिश्रा, जीवेश तिवारी, महेंद्र शर्मा, राहुल मिश्रा, राहुल दुबे, राजेश चौबे, शिवम मिश्रा, प्रमोद सिंह ठाकुर व ललित महोबिया सहित बड़ी संख्या में ब्राम्हण समाज के लोग उपस्थित रहें।

Exit mobile version