सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सिविल-लाईन स्थित ब्राईट स्पार्क एकेडमी स्कूल में छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देने राखी-डे का आयोजन किया गया. शनिवार 6 अगस्त को विद्यालय परिसर में आसन्न रक्षाबंधन पर्व को लेकर छात्रों ने विभिन्न गतिविधियां संचालित की. इस दौरान प्ले गु्रप, नर्सरी व पीपी वन के बच् चों ने राखी बनाने की प्रक्रिया को शिक्षिकाओं के साथ मिलकर समझा और इसे बेहतर तरीके से संपादित किया. पीपी-2 एवं कक्षा 1 ली के छात्रों के बीच राखी प्रतियोगिता भी संपन्न हुई जहां छात्रों ने एक से बढक़र एक रंग-बिरंगी राखियां बनाई. इस गतिविधि में ब्राईट स्पार्क एकेडमी की शिक्षिकाओं व स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा. प्रतियोगिता में स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती हरप्रीत कौर सुरी, एचएम श्रीमती अमिता श्रीवास्तव ने उपस्थित रहकर पूरी गतिविधियों में छात्रों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान वरिष्ठ शिक्षिका एकता यादव, लतिका यादव, रिया भवनानी अरसिया, नेहा, अलकमा सहित शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.