ब्राइट स्पार्क एकेडमी खैरागढ़ में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सिविल लाईन में संचालित ब्राइट स्पार्क एकेडमी में त्रि दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।
सर्वप्रथम स्कूल की डायरेक्टर हरप्रीत कौर सुरी ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चों के मध्य विभिन्न क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन कराया गया।
नन्हें छात्रों के बीच रैबिट रेस, मास्क रेस, बैग पैक, हेन रेस व बॉल बैलेंसिंग रेस सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों की माताओं के लिये भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंत में कक्षा पहली से 5वीं तक के नन्हें छात्रों द्वारा जुम्बा व ब्राजील डांस की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य अमिता श्रीवास्तव, एकता यादव सहित शिक्षिकाएं उपस्थित रही।