बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले के सरकारी स्कूलों के छात्रों का रहा दबदबा, निजी विद्यालयों के परीक्षार्थी रह गये पीछे

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष जिले के सरकारी स्कूलों के छात्रों का दबदबा देखने को मिला, खास तौर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस साल जिले में सफलता का शानदार परचम फहराया है, इस तुलना में निजी विद्यालयों के परीक्षार्थी इस बरस काफी पीछे रह गये हैं. जिले में प्रथम स्थान पर रही खैरागढ़ ब्लॉक क ठेलकाडीह की धनिका 12वीं की राज्य टॉप टेन सूची में कुछ अंकों से ही जगह बनाने से चुक गई वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जालबाँधा के चुम्मन लाल ने जिले में बाजी मारी. यह भी सफलता का इत्तेफ़ाक हैं कि केसीजी जिले में इस साल खैरागढ़ ब्लॉक के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं दूसरी ओर आंकड़ों की बात करें तो 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कों से कहीं आगे लड़कियां रही हैं.

12वीं बोर्ड में जिले की टॉप 10 सूची में शासकीय स्कूल ठेलकाडीह की धनिका पिता होरीलाल 94.20 अंक के साथ प्रथम, गंडई के धोधा सरकारी स्कूल की मानसी जंघेल ने 92.60अंकों के साथ द्वितीय, आत्मानंद स्कूल छुईखदान की खुशबू पाल ने 91.80 अंक के साथ तृतीय, इसी स्कूल के आकाश महोबिया ने 91.40 फ़ीसदी अंक के साथ चतुर्थ, गंडई के धोधा सरकारी स्कूल की कुमारी लक्ष्मी ने 91.20 अंक के साथ पांचवा, आत्मानंद गंदे की गौरव तिवारी ने 90.80 अंक के साथ छठवां, शासकीय सड़क अटरिया स्कूल की त्रिलेश्वरी यादव ने 90.40 अंक के साथ सातवाँ, ठेलकाडीह के सरकारी स्कूल में अध्यनरत अंकुर वर्मा ने 90.20 अंक के साथ आठवां, बाजार अतरिया की कु.रवीना और शासकीय सड़क अतरिया स्कूल की कु.विश्वमोहिनी ने संयुक्त रूप से 89.40 अंक के साथ नवमां तथा आत्मानंद स्कूल गंडई के छात्र लिकेश साहू ने 89% अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है. इसी तर्ज पर दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जिले की टॉप टेन सूची में आत्मानंद स्कूल जलबांधा के चुम्मन लाल ने 97% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दूसरे स्थान के लिये वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल खैरागढ़ के छात्र राहुल वर्मा व शासकीय स्कूल चंदैनी खैरागढ़ की कु.डिंपल वर्मा 96.50% अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आत्मानंद खैरागढ़ (बख्शी स्कूल) के हुल्लास वर्मा व उत्कर्ष जोशी ने 96.17% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है. गायत्री विद्या मंदिर ठेलकाडीह की झरना देवांगन ने व सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंडई के वैभव रत्नाकर ने 96% अंक के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान के लिए अपनी जगह बनाई है. शासकीय स्कूल प्रकाशपुर खैरागढ़ की कु.पम्मी पिता टीलेश्वर साहू ने इस इलाके से पहली बार 95.83% अंक पाकर जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ की चंचल वर्मा ने 95.67% अंक के साथ छठवां, आत्मानंद बख्शी स्कूल खैरागढ़ की माही साहू ने 95.50 अंक के साथ सातवां, विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ के जिनेंद्र वर्मा व आत्मानंद स्कूल जालबांधा की गरिमा यदु ने 94.83 फ़ीसदी अंक के साथ संयुक्त रूप से आठवां स्थान प्राप्त किया है. कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षिकों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामना दी हैं.

जिले में दसवीं बोर्ड के परिणाम सामने आने के बाद 649 छात्रों की अपेक्षा 1216 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है. द्वितीय श्रेणी में भी 827 छात्रों की तुलना में 1191 छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया हैं, हां कृति श्रेणी में लड़कों ने बाजी मारी है और 97 छात्राओं की तुलना में 154 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. छात्राओं के सफलता का प्रतिशत 78.10 है जबकि छात्रों के सफलता का प्रतिशत 64.29 है, कुल में उत्तीर्ण हुए हैं. बता दे कि जिले से दसवीं बोर्ड परीक्षा में 5807 पंजीकृत परीक्षार्थियों मे 5741 शामिल हुए थे जिसमें 1865 प्रथम, 2018 द्वितीय और 251 तृतीय श्रेणी मे पास हुए जबकि 1221 फेल और 286 को अलग अलग विषयो मे पूरक मिला हैं.

12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नतीजे में इस साल भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में जीत का डंका बजाया है. कला संकाय से 1227 छात्राएं जबकि 805 छात्र पास हुये हैं. इनमें प्रथम श्रेणी में 337 छात्राएं जबकि 133 छात्र शामिल है. विज्ञान संकाय में 920 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि 517 छात्र ही सफल हो पाए हैं. विज्ञान संकाय में 403 छात्राओं ने तो वहीं 192 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की हैं. इसी तर्ज पर वाणिज्य संकाय में 297 छात्राओं ने और 249 छात्रों ने परीक्षा पास की है. इस संकाय में 147 छात्राएं और 97 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं वहीं कृषि संकाय में लड़के थोड़ा आगे रहे हैं और 150 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं जबकि 85 छात्राएं कृषि संकाय में उत्तीर्ण हुई है लेकिन फिर 24 छात्रों की तुलना में 32 छात्राओं ने एक कदम आगे बढ़कर प्रथम श्रेणी में कृषि संकाय की परीक्षा पास की है. बता दे कि बाहरवीं बोर्ड परीक्षा में कला संकाय के 2032 में 1616 पास, 209 फेल और 207 को पूरक मिला. विज्ञान संकाय के 1438 मे 1232 पास, 104 फेल और 101 पूरक, वाणिज्य संकाय के 546 मे 490 पास, 25 फेल और 31 पूरक रहे जबकि कृषि संकाय के 236 मे 141 पास, 67 फेल और 27 को पूरक मिला. चारों संकायों को मिलाकर 4250 ने परीक्षा दी थी जिसमें 1365 प्रथम, 1923 द्वितीय और 191 तृतीय श्रेणी में पास हुये हैं. कुल परीक्षार्थियो में 405 को असफलता हाथ लगी जबकि 366 अलग-अलग विषयो मे पूरक के पात्र बने हैं. टॉप टेन मे जगह बनाने वाले छात्रों सहित सभी सफल परीक्षार्थियो को कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, डीईओ लालजी द्विवेदी, खैरागढ़ बीईओ नीलम सिंह राजपूत और छुईखदान बीईओ रमेंद्र डड़सेना सहित शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दे कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है.

Exit mobile version