पुनर्मूल्यांकन के बाद राज्य की 10वीं बोर्ड की मेरिट सूची में जिले के चुम्मन ने प्राप्त किया 9वां स्थान

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय जालबांधा के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत चुम्मन साहू पिता नारद निवासी ग्राम शेरगढ़ ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा जारी 2023-24 के पुनर्मूल्यांकन नतीजे के बाद प्रावीण्य सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। चुम्मन पूर्णांक 600 में 585 अंक प्राप्त कर 97.5 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुआ। ज्ञात हो कि चुम्मन साहू दो भाई एवं दो बहनों में सबसे छोटे है और वह प्रारम्भ से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा हैं। छात्र की इच्छा भविष्य में इंजिनियर बनने की है। मेरिट सूची में स्थान बनाने के बाद शुक्रवार 20 सितंबर को कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने चुम्मन साहू को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा हैं कि आगे बढ़ने में कठिनाई आने पर जिला प्रशासन की ओर से छात्र को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकासखण्ड खैरागढ़ के शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत, छुईखदान के प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र डडसेना व प्रभारी प्राचार्य हेम सिंह वर्मा उपस्थित रहे। चुम्मन साहू को उनके ग्रामवासी, विद्यालय के शिक्षक कपिल वर्मा, संतराम वर्मा व कमलेश यादव सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारी डॉ.कमलेश्वर सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version