बैहाटोला स्कूल के चार बच्चे चयनित

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा मे ब्लाक के पूमाशा बैहाटोला से चार छात्राओ रेशमा कुंजाम, खुश्बू कुंजाम, हिना वर्मा, दीप्ति वर्मा का चयन हुआ है. प्रधानपाठक किशोर शर्मा ने बताया कि योजना तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में पढ़ाई छोडने से रोकने और उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. हर साल नौवीं कक्षा के चयनित छात्रों को एक लाख नई छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं और राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त व स्थानीय निकाय के विद्यालयों में पढऩे वाले छात्रों के लिए दसवीं से बारहवीं कक्षा में उनकी निरंतरता नवीनीकरण किया जाता है. योजना को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर शामिल किया गया है जो छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है. छात्रवृत्ति की धनराशि को डीबीटी मोड बाद पीएफएमएस के जरिए सीधे चयनित छात्रों के बैंक खातों में भेजी जाती है. एक ही शाला से एकमुश्त उपलब्धि पर डीईओ लालजी द्विवेदी, बीईओ नीलम सिंह राजपूत, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान, विजय वर्मा, रूपेश निषाद, सरपंच राधेलाल उइके, शाला विकास समिति अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, संकुल समन्यवयक समयलाल धुर्वे, संकुल प्रभारी पूनम पांडेय सहित शिक्षक कल्याण दास वर्मा, सत्यकुमार घावड़े, तीरथ साहू, दिनेश चंदेल, संतोषी वर्मा ने बधाई दी है.

Exit mobile version