बैहाटोला में हुआ जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम बैहाटोला में जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल उपस्थित रहीं वहीं अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि में कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा, डीएफओ आलोक तिवारी व महामंत्री गोरेलाल वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन के लिये शिक्षा विभाग, ग्रामीणजन एवं स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए अग्रीम बधाई दी गई साथ ही खेल स्पर्धा में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ अतिथियों का परिचय भी कराया गया।
बीईओ सुश्री नीलम राजपूत ने विभागीय प्रतिवेदन का वाचन करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में जिले से 4 जोन को शामिल किया गया है जिसमें 2 जोन खैरागढ़ व 2 जोन छुईखदान से संबंधित है। इस तरह चारों जोन से लगभग 600 प्रतिभागी विभिन्न विधाओं यथा कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, चक्र फेंक, दौड़ आदि में हिस्सा लेंगे वहीं छोटे बच्चों के लिए गोली चम्मच, सुई धागा, जलेबी दौड़ जैसे मनोरंजक खेल भी रखे गये हैं जिसमें बच्चें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में बच्चों के साथ जोन प्रभारी शिक्षक और कोच मास्टर भी अपनी उपस्थिति दिये हैं। उक्त आयोजन में प्रतिभागी बच्चों के लिए भोजन, स्वल्पाहार आदि की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सरपंच राधे लाल ऊके, जिला खेल अधिकारी कन्हैया पटेल, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान सहित अंचल के नागरिकगण, ग्रामवासी व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।