बैहाटोला प्राथमिक शाला में मनाया गया वीर बाल दिवस
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासन के आदेशानुसार गुरूवार 26 दिसंबर ग्राम बैहाटोला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नरोत्तम सिन्हा उपस्थित थे वहीं अध्यक्षता पांडादाह मंडल अध्यक्ष गोरे लाल वर्मा ने की। सर्वप्रथम एनएसएस हायर सेकेंडरी देवरी व प्राथमिक शाला बैहाटोला के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया व जिसका अतिथियों ने सलामी ली। मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने वीर बाल दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सिक्ख संप्रदाय के धर्मगुरु गुरुगोविंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने किस तरह अपने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। गोरेलाल वर्मा ने भारत देश के वीर बालकों और महापुरुषों की जन्मस्थली के बारे में बताते हुये कहा कि हमारे देश पर हमें गर्व होना चाहिये। कार्यक्रम में सरपंच राधे लाल ऊके, पंच घनश्याम वर्मा, उमंेद ऊके, जीवन वर्मा, एनएसएस प्रभारी शिक्षक सतीश टांडेकर, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक भगवती प्रसाद सिन्हा सहित शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।