सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रत्येक शनिवार को प्राथमिक शाला देवरी में बैगलेस-डे मनाया जा रहा है. इस दिन बच् चें बिना बैग के स्कूल पहुंच रहें है. इस दिन स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं व्यवसायिक गतिविधियों से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व में निखार लाने का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार शाला प्रारंभ होने के साथ ही प्रत्येक शनिवार को बैगलेस-डे मनाया जा रहा है. अभी तक शाला में बैगलेस-डे में शनिवार को बच्चों ने खरगोश, बंदर, भालू, हाथी, कुत्ता, शेर, बिल्ली, लोमड़ी आदि जानवरों के मुखौटे बनाकर, क्राफ्ट वर्क, झूमर निर्माण, पेन्टिंग कार्य, हाथ के छापे से विभिन्न चित्र आकृति निर्माण, पत्तियों से विभिन्न पक्षी, जानवर आदि आकृति का निर्माण एवं मिट्टी से सब्जी, फल, पशु एवं मूर्तियों का निर्माण गतिविधि संचालित गई.
छात्र बैगलेस-डे की गतिविधियों से बहुत खुश होकर, गतिविधियों में व्यस्त रह कर अपने व्यक्तित्व में निखार ला रहे हैं. छात्र मिलकर समूह में सभी कार्य करते हैं जिससे बच्चों में सामाजिक, भावनात्मक विकास हो रहा है इसके साथ ही बच्चों को ड्राइंग-पेंटिंग, नृत्य आदि भी सिखाया जा रहा है. बैगलेस-डे के दिन शनिवार को प्रार्थना के बाद अलग-अलग समय में योग, व्यायाम, खेल, एक-दूसरे से सीखना तथा सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियाँ हो रही है. सभी कार्यों में शाला के प्रधान पाठक रेशम लाल बेरवंशी, शिक्षक मनीष यादव, सरस्वती वर्मा का सहयोग मिल रहा है. शाला में बैगलेस-डे के सफल संचालन के लिये बीईओ महेश भुआर्य, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान, एबीईओ अमरीका देवांगन व संकुल समन्वयक चंद्रशेखर गुनी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.