
मजदूर और ग्रामीण वर्ग की जीवनरेखा को ध्वस्त करने की हो रही साजिश- गिरवर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलगांव जंगल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने मनरेगा मजदूरों एवं ग्रामीणों को संबोधित किया और अपने संबोधन में मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह योजना गरीब मजदूर और ग्रामीण वर्ग की जीवनरेखा है। इसमें किए जा रहे संशोधन सीधे तौर पर मजदूरों के अधिकारों पर हमला हैं। उन्होंने मनरेगा को कमजोर करने के प्रयासों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मनरेगा मजदूरों एवं ग्रामीणों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस के कोमल साहू, रामकुमार पटेल, देवराज किशोर दास, लाल टाकेश्वर शाह खुसरो, प्रेमलाल साहू, सुलतान सिंह, अमित टंडन सहित क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।