बेरोजगारी भत्ता के लिये प्राप्त आवेदनों का अधिकारियों ने किया सत्यापन
कुल 20 आवेदनों में 4 अपात्र, 14 पात्र
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग शासन के द्वारा चुनावी घोषणा के अनुरूप प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने बेरोजगार युवाओं के द्वारा आवेदन देना भी शुरू हो गया है जिसका सत्यापन अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. केसीजी जिले में भी बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने बड़ी संख्या में युवाओं के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है जिसका सत्यापन कार्य भी अधिकारियों द्वारा शुरू कर दिया गया है. नगर पालिका द्वारा मंगल भवन में बेरोजगारी भत्ता के लिये बनाये गये 04 क्लस्टर में पात्र/अपात्र हितग्रायों का सत्यपान 7 अप्रैल को स्वयं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार ने किया. इस दौरान आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जल्द से जल्द उपलब्ध कराने उच् च अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही जिससे छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को मिल सके. सत्यापन दल में नोडल मनोज कुमार शुक्ला, मेघनाथ चन्द्रवंशी, सत्यापन दल से सुनील गुनी, लोकेश साहू, आशीष तिवारी, संजय यादव व सुरेश महोबे मौजूद रहै. सत्यापन के दौरान कुल प्राप्त 20 आवेदनों में से 14 आवेदन पात्र निकला वहीं 4 आवेदन अपात्र मिला तथा 2 आवेदनों को रोजगार पंजीयन नहीं होने के कारण पेंडिंग रखा गया है.