बुंदेली में समिति प्रबंधक खाद-बीज को लेकर कर रहा मनमानी
किसान सदस्यों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सेवा सहकारी समिति बुन्देली में समिति प्रबंधक पालन दास मानिकपुरी द्वारा खाद-बीज वितरण में मनमानी की जा रही है जिससे क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जानकारी अनुसार बुंदेली समिति प्रबंधक पालन दास के द्वारा छोटे किसानों को खाद, बीज कम देकर बड़े किसानों से रिश्वत लेकर उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज दिया जाता है वहीं धान खरीदी के दौरान भी छोटे किसानों के धान को पहले प्राथमिकता नहीं दिया जाता बल्कि बड़े किसानों के धान को रिश्वत लेकर पहले खरीदा जाता है. समिति प्रबंधक पालन दास छोटे किसानों के साथ दुव्र्यवहार करता है इसलिए छोटे किसान हमेशा परेशान रहते हैं. किसानों ने समिति प्रबंधक पालन दास मानिकपुरी का स्थांतरण करने की मांग की है.
पंचायत सचिव के खिलाफ ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन
ग्राम पंचायत बुंदेली स्थित पंचायत सचिव उदल राम साहू के खिलाफ ग्रामवासियों ने ज्ञान दिया है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत मुख्यालय बुंदेली में सचिव उपस्थित नहीं रहता जिसके कारण आम जनता को पंचायत संबंधी कार्यों के लिये परेशानी होती है. मामले को लेकर सरपंच से भी मुलाकात कर मांग रखी गई परंतु सरपंच के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. विगत 6 से 8 माह हो गया है पंचायत में न ही कोई बैठक रखी गई और न ही ग्राम सभा का आयोजन हुआ है जिसके कारण शासन की योजनाओं का समुचित लाभ आम जनता को नहीं मिल पाता. सचिव की अनुपस्थिति के कारण कई विकास कार्य आज भी अधूरा है. ग्रामीणों ने सचिव को ग्राम पंचायत बुंदेली से हटाकर अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग रखी है.