नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख की ठगी, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

सयमेव न्यूज़/खैरागढ़. नौकरी लगाने के नाम पर ग्रामीण युवा से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार कामेश्वर वर्मा पिता संतराम वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी डुमरडीह थाना गातापार ने थाना पहुंचकर रिर्पोट दर्ज कराई थी कि 26 सितंबर 2018 से 5 फरवरी 2019 के मध्य आरोपी गुलजारी लाल यादव पिता पुसुराम यादव उम्र 50 साल निवासी वार्ड नं.25 गंगा बाग पारडी थाना पारडी जिला नागपुर महाराष्ट्र ने भारतीय रेल्वे में टीसी के पद पर नोैकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग दिनांक में कुल 7 लाख 19 हजार रूपये लेकर धोखाधड़ी किया है. इसी प्रकार सुखदेव वर्मा पिता राधेश्याम वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी गाडाडीह थाना खैरागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी गुलजारी लाल ने ही नौकरी लगाने के नाम पर उससे कुल 6 लाख रूपये लिया है जिसे आरोपी द्वारा वापस नहीं किया जाा रहा है. आरोपी द्वारा दोनों प्रार्थियों से कुल 13 लाख 19 हजार रूपये की ठगी की गई. प्रार्थी की रिर्पोट पर आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर छानबीन शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी अंकिता शर्मा के मार्गदर्र्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर विवेचना कार्यवाही शुरू की गई औरपुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना की गई जहां से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाफ सउनि शंकर कारूनिक, प्रधान आरक्षक गजाधर भुआर्य, आरक्षक रमाकांत उपाध्याय, प्रदीप यादव, शैलेन्द्र पटेल, शिवलाल वर्मा, परमेश्वर वर्मा व लक्ष्मण साहू की सराहनीय भूमिका रही.