बुंदेली धान खरीदी केन्द्र को सीताडबरी में संचालित करने से ग्रामीणों में आक्रोश

विधायक से मुलाकात कर धान खरीदी केन्द्र को यथावत रखने की मांग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान ब्लॉक के ग्राम बुंदेली में संचालित धान खरीदी केन्द्र को सीताडबरी में संचालित करने की तैयारी चल रही है जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा से मुलाकात कर धान खरीदी केन्द्र को बुंदेली में ही यथावत रखने की मांग की है.

ग्रामीण बंशी पारख, मनोहर चेलक, अशोक पाल, तिरिथ सहित अन्य ने बताया है कि सेवा सहकारी समिति बुन्देली पंजीयन क्र.984 में धान खरीदी किया जाता था. इस खरीदी केन्द्र को समिति प्रबंधक एवं समिति के स्टॉफ द्वारा मनमानी तौर से ग्राम सीताडबरी में खोला जा रहा है जिसकी तैयारी सीताडबरी के मैदान में चल रही है. धान खरीदी के लिये बुन्देली सेवा सहकारी समिति में 9 नग धान चबूतरा निर्माण एवं धान संग्रहण केन्द्र शेड निर्माण में शासन की जो राशि खर्च हुई है वह बेफजुल साबित होगा तथा बुन्देली सहित आसपास के ग्रामीणों को 5 किमी की लंबी दूरी तय कर सीताडबरी जाना पड़ेगा, ऐसे में क्षेत्र के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
ग्रामीणों ने बताया कि 2001 से सेवा सहकारी समिति बुन्देली में धान खरीदी की जा रही है, बुंदेली में धान खरीदी के लिये पर्याप्त जगह होने के बाद भी समिति प्रबंधक सहित स्टॉफ के द्वारा मनमानी की जा रही है और 5 किमीदूर सीताडबरी में संचालित करने तैयारी चल रही है. उन्होंने विधायक से मांग की है कि बुन्देली धान खरीदी केन्द्र को ग्राम बुन्देली में ही यथावत संचालित किया जाये जिससे किसानों को परेशानी न हो.
बुंदेली धान खरीदी केन्द्र को सीताडबरी में संचालित करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, बिना किसी आदेश के दूसरे स्थान पर धान खरीदी केन्द्र का संचालन नहीं किया जा सकता.