बीती रात सड़क हादसे में बुरी तरह घायल युवक की अस्पताल में हुई मौत

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. स्थानीय बाजार अतरिया से होकर गुजरने वाली खैरागढ़-धमधा स्टेट हाइवे में मंगलवार 25 मार्च की रात करीब 10 बजे एक बड़ा भयानक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धमधा की ओर से आ रही इनोवा कार सीजी 08 एए 9995 बाजार अतरिया स्थित साहेब पेट्रोल पंप के आगे स्टेट हाईवे के किनारे खड़े माल वाहक हैवी व्हीकल ट्रक से जा टकराई थी। इस टक्कर में इनोवा कार के परखच्चे उड़ गये थे और कार में सवार दो युवक घायल हो गये थे इनमें एक की हालत बहुत गंभीर थी जिसने भिलाई के एक निजी अस्पताल में बीती रात दम तोड़ दिया। ज्ञात हो कि इनोवा कार खैरागढ़ मस्जिद चौक स्थित जंघेल कृषि केन्द्र के संचालक व बरेठपारा वार्ड नंबर 06 निवासी प्रहलाद जंघेल की है और कार में उनके बडे बेटे ताम्रध्वज जंघेल भिलाई से अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाकर वापस खैरागढ़ लौट रहा था। इस सड़क दुर्घटना में कार चालक ताम्रध्वज जंघेल रात के अंधेरे की वजह से पेट्रोल पंप के आगे खड़ी ट्रक को देख नहीं पाया और उससे जा टकराया। टक्कर इतनी भयावह थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गये वहीं कार चालक ताम्रध्वज कार में बुरी तरह फंस गया और उसके सर, मुँह और सीने में गंभीर चोट आयी थी जिसके बाद युवक ताम्रध्वज की स्थिति नाजुक बनी हुई थी और उसे वेन्टिलेटर पर रखा गया था। ताम्रध्वज अपनी जिंदगी और मौत से जंग लड रहा था। 24 घंटे बीत जाने के बाद बुधवार 26 मार्च को ताम्रध्वज जंघेल ने भिलाई स्थित निजी हास्पिटल में अंतिम सांस ली और अपने भरे-पूरे परिवार सहित ईष्ट मित्र को अलविदा कह दिया। ताम्रध्वज के असमय निधन से परिवारजनो सहित मित्रगणों व व्यापारियों में गहरा शोक व्याप्त है।

Exit mobile version