बीच सड़क में पोल से विद्युत तार खींच रहे ट्रेक्टर को देख अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटी, सरपंच की मौत, 9 लोग घायल
ट्रैक्टर में टकराने से बचने स्कार्पियो चालक ने अचानक लगाई ब्रेक
बुंदेली मार्ग पर अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो तीन बार पलटी
ग्राम पंचायत कुम्ही के सरपंच लीला दास साहू की दुर्घटना में दर्दनाक मौत
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. सगाई समारोह में जा रहे हैं स्कार्पियो सवार 10 लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये. दुर्घटना में ग्राम पंचायत कुम्ही के सरपंच लीला दास साहू की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं शेष छः लोगों को मामूली चोटे आई हैं.
जानकारी अनुसार बीच सड़क में पोल से विद्युत तार खींच रहे ट्रेक्टर को देखकर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना ग्राम बुंदेली से महज एक किमी आगे मुख्य मार्ग पर घटी हैं जहाँ
स्कॉर्पियो में सवार सरपंच की मौत हो गई हैं वहीं 9 अन्य लोग घायल हुये हैं जिनका रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव व खैरागढ़ में अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है. दुर्घटना को लेकर स्कॉर्पियो में सवार रहे घायल सचिव भागवत दास साहू ने बताया कि खैरागढ़ के ग्राम कुम्ही से तेंदुभाठा सगाई बरात जाने के लिए स्कार्पियो गाड़ी से 7 पुरुष और 3 बच्चे कुल 10 लोग सवार होकर निकले सुबह 10.30 बजे निकले थे. लगभग 12 बजे ग्राम बुंदेली से एक किमी आगे मुख्य मार्ग में सड़क किनारे विद्युत पोल लगाने का काम चल रहा था जहाँ सड़क के बीचो-बीच अचानक ट्रेक्टर आ गया जिसे देखकर स्कार्पियो का वाहन चालक घबरा गया और बचाव की फिराक में ब्रेक लगाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. स्कॉर्पियो तीन पलटी खाने के बाद लगभग 1 किलोमीटर आगे जाकर रुकी और इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग घायल हो गये वहीं दुर्घटना में स्कॉर्पियो वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं. दुर्घटना के बाद विद्युत पोल का काम कर रहे हैं लोग ट्रैक्टर सहित फरार हो गए. कुछ देर बाद राहगीरों की मदद से घायलों को बाद में छुईखदान उपचार के लिए लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को रिफर किया गया. बताया जा रहा है कि भिलाई के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान स्कॉर्पियो में सवार ग्राम पंचायत कुम्ही के सरपंच लीला दास साहू पिता कार्तिक 48 वर्ष की मौत हो गई हैं वहीं पूर्व सरपंच रामेश्वर साहू 62 वर्ष सहित घटना के बाद गाड़ी में सवार सभी घायलों को आनन-फानन में राहगीर ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे स्कॉर्पियो से बाहर निकाला गया और ग्राम बुंदेली स्थित प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान रिफर कर दिया गया. दुर्घटना में कामता दास पिता रिखीराम उम्र 71 वर्ष निवासी ग्राम कुम्ही, सूरज पिता रेखु उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम कुम्ही, प्रेमु साहू पिता लखन उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पांडादाह, लेखू पिता सजीवन पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पिपलाकछार, रमेश पिता शिव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कुम्ही को गम्भीर चोट आयी है वहीं स्कार्पियो में सवार शेष 4 घायल जिनमें भागवत साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 47 वर्ष निवासी अटल आवास खैरागढ़, हरीश पिता तोरण उम्र 28 वर्ष निवासी पांडादाह, लेखन पिता कार्तिक एवं उत्तम दास 87 वर्ष निवासी ग्राम कुम्ही सामान्य घायल है.