बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले आरक्षक का कटा चलन
हेलमेट पहनकर वाहन चलाने दी जा रही समझाइश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले भर में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले आरक्षक का भी चालान काटा गया। सुरक्षित आवागमन के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से बचाने यातायात पुलिस लगातार कारवाई कर रही है। इसके तहत पहली बार लोगों को समझाइश फिर दूसरी बार चेतावनी दी जा रही है। तीसरी बार भी नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सीधे जुर्माना की कारवाई की जा रही है। एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जारी यातायात सुरक्षा अभियान में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में विभागीय अमला लगातार मैदान मे डटा हुआ है। इसी क्रम में ईतवारी बाजार में चेकिंग के दौरान खैरागढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक बसंत कुमार अपनी मोटर साइकिल में बिना हेलमेट लगाए कही जा रहा था जिसे तत्काल रोककर बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने के कारण पांच सौ रूपये का जुर्माना लिया गया। यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह ने कहा कि सुगम आवाजाही के अलावा यातायात के सामान्य नियमों का पालन करने मात्र से ही व्यक्ति खुद और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग के लिए आम और खास में कोई अंतर नही है।