Uncategorized

आत्मनिर्भर अभियान के वस्त्रदान समिति रथ को कुलपति ने दिखाई हरी झंडी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में वस्त्रदान समिति द्वारा सघन वस्त्र वितरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत छत्तीसगढ़ वस्त्रदान समिति के मार्गदर्शन में शॉल, स्वेटर, कंबल, मोज़े, कनटोपे, साड़ी, धोती, जैकेट, मच्छरदानी व बालिकाओं एवं महिलाओं सहित पुरुषों के आधुनिक एवं पारंपरिक वस्त्र तथा अन्य आवश्यक गर्म वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार 16 दिसंबर को वस्त्रदान समिति का रथ वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा के लिए रवाना हुआ जिसे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा ने दाऊचौरा स्थित शहीद निकेश यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके पिता पुरुषोत्तम यादव को आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान की ओर से शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने आत्मनिर्भर अभियान के वस्त्रदान समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया और समाजसेवा के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि संगीत नगरी खैरागढ़ के वासी जिस तरह निरंतर नवाचार और सेवा कार्य कर रहे हैं वह अत्यंत प्रेरणादायी है। अभियान के अंतर्गत वस्त्रदान समिति का यह प्रयास कई जरूरतमंद परिवारों के जीवन में राहत और आशा लेकर आएगा। इससे न केवल समिति बल्कि पूरे खैरागढ़ जिले का नाम रोशन होगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा नंद चंद्राकर भी वस्त्रदान समिति के सदस्यों का मनोबल बढ़ाने शहीद निकेश यादव स्मारक पहुंची और उन्होंने शहीद स्मारक को नमन करते हुए वस्त्रदान समिति को नये शॉल एवं कंबल भेंट किया और कहा कि संगीत नगरी खैरागढ़ में सेवा कार्यों की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है जिसका आत्मनिर्भर अभियान के अंतर्गत बहुत ही सार्थक तरीके से कार्य संपादन किया जा रहा है। उक्त संक्षिप्त समरोह का संचालन करते हुये अभियान के स्वयंसेवी अनुराग शांति तुरे ने बताया कि 6 माह पूर्व जिले के प्रभावित क्षेत्र एवं नागरिकों के लिये वस्त्रदान की योजना स्वयंसेवी रुपेश कुमार देवांगन व गोविंद सोनी के नेतृत्व में बनी थी जो आज फलीभूत हो रही है। इस अवसर पर अधिवक्ताद्वय मनराखन देवांगन व अनुज देवांगन, कुलपति सचिवालय के विनोद वर्मा एवं अभियान के कर्मठ स्वयंसेवी रूपेश कुमार देवांगन, गोविंद सोनी, अमीन मेमन, समशुल होदा खान, उत्तम कुमार बागड़े, ऋषिदीप सिंह, वंदना टांडेकर, नीलम राजपूत, किशोर शर्मा, जहीन खान, महेश गिरी गोस्वामी, उमेंद पटेल, नितेश जैन, संजय सिंह, दिनेश टांडेकर, संजय वालेचा, राजू यादव, आकाश तिवारी, मनोहर सेन, रोहन साहू सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page