करोड़ों का मटेरियल भुगतान अटका, जनपद सहित पंचायतों की बढ़ी परेशानी
जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जनपद पंचायत खैरागढ़ में सीईओ के नहीं होने से करोड़ों का मटेरियल भुगतान अटका हुआ है जिसके चलते पंचायतों की परेशानी और अधिक बढ़ गई है. उक्त परेशानी को देखते हुये जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की है. जनपद पंचायत में आयोजित सामान्य सभा व प्रशासनिक बैठक के बाद जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी व उपाध्यक्ष मुरली वर्मा सहित जनपद सदस्य हिमांचल सिंह राजपूत, तोपसिंह राजपूत, पारख कोसरे, शैलेन्द्र मिश्रा, दिनेश वर्मा, द्रोपती वर्मा, अरूणा बनाफर, शैलेन्द्र त्रिपाठी, ममता साहू, वंदना वर्मा, सुरेखा वर्मा, मंजू धुर्वे, रेवती राजू वर्मा व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश मंडावी ने कलेक्टर को समस्या से अवगत कराते हुये वरिष्ठ करारोपण अधिकारी चित्रदत्त दुबे को जनपद पंचायत का वित्तीय प्रभार देने की मांग की.
उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत अंतर्गत पंचायतों में जारी निर्माण कार्य सहित मनरेगा कार्यों की दो करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान विगत दो माह से अटका हुआ है जिसके कारण सरपंचों सहित जनपद सदस्यों की परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि वित्तीय प्रभार वाले सीईओ की अनुपस्थिति के चलते भुगतान रूका हुआ है. सीईओ रोशनी भगत टोप्पो की पुन: खैरागढ़ वापसी होने के बाद भी उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया है. कार्यों के संचालन के लिये प्रभारी सीईओ अशोक साव को कलेक्टर ने संपूर्ण प्रभार सौंपा था जिसके एक दिन बाद ही श्री साव का तबादला हो गया. दीवाली त्यौहार से पहले सभी को मजदूरी और मटेरियल की राशि भुगतान की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने शीघ्र ही किसी सक्षम अधिकारी को जनपद पंचायत का प्रभार देने आश्वासन दिया है.