बिजली बिल हाफ योजना में लाभान्वित उपभोक्ताओं को वितरण कंपनी बांट रही पर्चे

400 यूनिट तक घरेलू बिजली खपत पर मिल रहा लाभ

वर्तमान में 67 हजार 499 उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभ

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत लाभान्वित उपभोक्ताओं को अब वितरण कंपनी द्वारा योजना से संबंधित पर्चा वितरण किया जा रहा है. जानकारी अनुसार मार्च 2019 से लागू बिजली बिल हाफ योजना अंतर्गत 400 यूनिट तक घरेलू बिजली की खपत पर छग सरकार उपभोक्ताओं का बिल आधा कर देती है लेकिन इस योजना के लाभ की जानकारी उपभोक्ताओं को हो नहीं पाती जिसके चलते छग सरकार के द्वारा लाभान्वित उपभोक्ताओं के लिये बिल के साथ पृथक से पर्चा वितरण करने का निर्णय लिया गया है जिसमें उपभोक्ता के कनेक्शन (बीपी) नंबर, माह तथा माह में छूट की लाभ राशि एवं योजना शुरू होने से लेकर अभी तक उपभोक्ता को प्रदान की गई छूट की जानकारी शामिल है. छग राज् य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित खैरागढ़ के कार्यपालन यंत्री छगन शर्मा ने बताया कि शासन के आदेश के बाद योजना के अंतर्गत लाभान्वित उपभोक्ताओं को योजना से लाभ संबंधी पर्चा बिल के साथ वितरण किया जा रहा है.

नियमित बिल अदा करने वाले उपभोक्ताओं को मिल रही छूट

बिजली बिल हाफ योजना के अंतर्गत छग सरकार के नियमों के मुताबिक योजना का लाभ ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलना है जिनके विरूद्ध बिजली बिल की राशि विगत दो माह से अधिक अवधि से बकाया नहीं है वहीं घरेलू उपभोक्ता के रूप में उपभोक्ता द्वारा 400 यूनिट तक बिजली की खपत की गई है और उपभोक्ता नियमित रूप से प्रतिमाह अपने बिल का भुगतान कर रहे हैं. ईई श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान में खैरागढ़ विद्युत मंडल के अंतर्गत कुल 80 हजार 754 घरेलू उपभोक्ता हैं और इनमें से 67 हजार 499 उपभोक्ताओं को योजना का लगभग नियमित लाभ मिल रहा है.

राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को मिल रहा रोजगार

दूसरी ओर खैरागढ़ कार्यपालन यंत्री कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों को मीटर रीडर के रूप में रोजगार में प्राथमिकता दी जा रही है. योजना से लाभान्वित उपभोक्ताओं को घर-घर मीटर रीडिंग करने वाले मीटर रीडर बिल के साथ योजना के लाभ से संबंधित पर्चे बांट रहे हैं वहीं बिजली बिल अदा करने कंपनी के कार्यालय में पहुंच रहे उपभोक्ताओं को भी पर्चे का वितरण किया जा रहा है. अब तक लगभग 400 उपभोक्ताओं को पर्चे बांटे जा चुके हैं.

Exit mobile version