
सत्यमेव न्यूज मनोहर सेन खैरागढ़। मंडल अध्यक्ष राजा सोलंकी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना बंद किए जाने से आम जनता बुरी तरह परेशान हो गई है। इस माह आए बिजली बिलों में इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। सोलंकी ने बताया कि अब केवल 100 यूनिट तक की खपत पर ही आधे बिल का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन 100 यूनिट से एक यूनिट भी अधिक होते ही उपभोक्ताओं को पूरा बिल चुकाना पड़ रहा है। जिन उपभोक्ताओं का बिल पहले 800 से 900 रुपये तक आता था, उन्हें इस बार लगभग उतनी ही खपत पर 1800 से 2000 रुपये का बिल थमाया गया है।
उन्होंने कहा कि योजना बंद करने और मीटर बदलने के बाद से पूरे प्रदेश से अनाप-शनाप बिल आने की शिकायतें मिल रही हैं। स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। सरकार गरीब जनता की कमाई लूटने का काम कर रही है।