बिजली गुल सहित लो वोल्टेज की समस्या दूर करने ईई को सौंपा ज्ञापन

भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी पहुंचे विद्युत विभाग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बारिश का मौसम लगने से पहले नगर सहित ग्रामीण अंचल में हो रही लगातार बिजली कटौती की परेशानी से निजात पाने भाजपा युवा मोर्चा ने कार्यपालन अभियंता कार्यालय का घेराव कर ईई को ज्ञापन सौंपा. कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा को सौंपे ज्ञापन में युवा मोर्चा के जिला मंत्री आयश सिंह, मंडल अध्यक्ष लाल शौर्यदित्य सिंह, मंडल भाजपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, आलोक श्रीवास, शशांक ताम्रकार, रवि मानिकपुरी, निकेश सिंह, अनीष सिंह, दिव्यांश सिंह, पंकज वर्मा व मानस सिंह सहित पदाधिकारियों ने कहा है कि गर्मी के बावजूद शहर के कई वार्डों में लगातार बिजली गुल होने तथा लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है.

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार बिजली गुल की समस्या देखने को मिल रही है. आम नागरिक बेवजह बिजली गुल से परेशान तथा व्याकुल है. बारिश का मौसम लगने वाला है ऐसे में विभाग द्वारा मेंटनेंस कार्य के अलावा अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरी की जानी चाहिये. युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि ज्ञापन सौंपने के बाद भी नगर तथा ग्रामीण अंचल में बिजली गुल, लो वोल्टेज व फेस बंद होने की समस्या दूर नहीं हुई तो युवा मोर्चा बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा. इस दौरान ईई छगन शर्मा ने युवा मोर्चा पदाधिकारियों से चर्चा करते हुये बताया कि छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते थोड़ी समस्या हो रही है उन्होंने आश्वस्त किया है कि अब बिजली गुल की समस्या नहीं होगी.

Exit mobile version