बिच्छु के डंक मारने से 14 वर्षीय बालक की मौत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम सर्रागोंदी में बिच्छु के डंक मारने से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई. जानकारी अनुसार ग्राम सर्रागोंदी निवासी सोमनाथ पिता मनबोध साहू उम्र 14 वर्ष शुक्रवार 19 अगस्त की सुबह रोज की तरह अपने खेत गया हुआ था, खेत में बने झोपड़ी में बालक ने अपना कपड़ा उतारकर रख दिया था और खेत में काम शुरू कर दिया. काम खत्म होने के बाद बालक कपड़े को बिना झड़ाये पहन लिया जिसमें बिच्छु था. कुछ देर बाद युवक को कीड़ा काटने का अनुभव हुआ जिसके बाद युवक ने कपड़ा उतारकर फेक दिया और बिच्छु वहां से भाग गया.
बिच्छु के डंक मारने के कुछ देर बाद बालक बेहोश होकर गिर गया जिसकी जानकारी होते ही परिजनों ने ग्रामीण स्तर पर बच्चे को होश में लाने का प्रयास किया पर बालक के होश में नहीं आने के बाद तकरीबन डेढ़ घंटे बाद बालक को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. घटना शुक्रवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे की बताई जा रही है और तकरीबन 10 बजे परिजनों ने बालक को अस्पताल लाया. बालक की मृत्यु पश्चात चिकित्सकों ने उसके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच-विवेचना में लिया है. बालक की अचानक मृत्यु होने से परिजन सदमे में हैं और गांव में शोक की लहर है.