
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित रास गरबा महोत्सव इस बार बारिश की भेंट चढ़ गया। 24 से 26 सितंबर तक प्रस्तावित यह महोत्सव लगातार बारिश के चलते एक दिन देर से 25 सितंबर को शुरू हो पाया। पहले दिन का आयोजन उत्साह और उमंग के बीच सफलतापूर्वक हुआ, लेकिन दूसरे दिन यानी 26 सितंबर की रात तेज बारिश ने सारे उत्सव का रंग फीका कर दिया। बारिश के कारण गरबा महोत्सव बीच में ही रोकना पड़ा। रातभर हुई मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद नगर दशहरा उत्सव समिति ने इस वर्ष का रास गरबा महोत्सव रद्द करने का निर्णय लिया।
हालांकि समिति ने कहा कि अब तक हुए दो दिनों में प्रस्तुत किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शनों के आधार पर ही विजेताओं का चयन किया जाएगा। इसके लिए समिति की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।