बारिश के बीच कलेक्टर ने लिया धान उपार्जन केंद्रों का जायजा
असामयिक वर्षा के कारण धान खराब न हो – कलेक्टर
धान की सुरक्षा के लिए ड्रेनेज बनाने के निर्देश
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने आज मंगलवार को जिले में हो रही असमायिक वर्षा को लेकर धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया. उन्होंने बरसते पानी में जिले के पिपरिया, भूलाटोला, गोपालपुर एवं रोड अतरिया सहित अन्य धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया.
इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने खरीदी केंद्रों में धान को बारिश से बचाने के उपाय, उठाव और किसानों को दिए जा रहे टोकन की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने समिति प्रबंधक एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को धान को बारिश से बचाने एवं किसानों को दोबारा टोकन देने के लिए उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिले के सभी एसडीएम, धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों व जिला खाद्य अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को सभी धान उत्पार्जन केंद्रों में भंडारित धान की सुरक्षित रखाव और बचाव के संबंध में सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले असामयिक वर्षा (बेमौसम बारिश) के कारण धान खराब नहीं होना चाहिए. कलेक्टर खरीदी केंद्रों में रखे गए धान को तिरपाल व केप कव्हर का उपयोग कर अच्छे से ढकने और पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, उप पंजीयक रघुराज सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री चंद्रपाल दीवान सहित अन्य उपस्थित थे. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने उपार्जन केंद्र के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि बारिश से धान को नुकसान नहीं होना चाहिए. धान की सुरक्षा के लिए ड्रेनेज अनिवार्य रूप से बनाएं. सभी धान खरीदी केन्द्रों में केप कव्हर से धान को पर्याप्त रूप से ढककर रखे. उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्र में पानी जमा नहीं होना चाहिए, निकासी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. कलेक्टर श्री वर्मा ने धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए.