Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

मुड़भादुर में छात्रों को गणवेश और पाठ्य पुस्तक देकर मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

खैरागढ़. शासकीय प्राथमिक शाला मुड़भादुर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर नन्हें बच्चों को निःशुल्क गणवेश एवं अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया तथा बच्चों को तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर उत्सव का आनंद साझा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुश्री शताक्षी देवव्रत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रही। अध्यक्षता जनपद सदस्य व क्षेत्र के समाजसेवी खेमराज जैन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच कुमारी बंजारे, शाला विकास समिति अध्यक्ष महेश कुमार साहू तथा अन्य वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री शताक्षी देवव्रत सिंह ने नवप्रवेशी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को उनकी योग्यता के अनुरूप पढ़ते रहे। उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जनपद सदस्य खेमराज जैन ने प्रवेश उत्सव पर सबको बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए नवीन संस्थान खोलने की मांग ग्रामवासी लंबे समय से कर रहे हैं और क्षेत्रवासियों की मांग पूरी होनी चाहिए। कार्यक्रम में शैक्षिक समन्वयक राकेश वर्मा, अजय कुमार वर्मा, अर्जुन साहू, पूर्व माध्यमिक शाला सोनभट्ठा के प्रधान पाठक टेमन दास वर्मा, सहायक शिक्षक गोपाल राम साहू सहित अन्य शिक्षकगण, छात्रगण, महिला स्व सहायता समूह की सदस्याएं तथा समस्त ग्रामवासी भी मौजूद रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page