बारदाने की राशि दिलाने राशन विक्रेता संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बारदाने की राशि नहीं मिलने से परेशान राशन विक्रेता संघ ने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपकर जल्द राशि दिलाने की मांग की है. ज्ञापन में विक्रेता संघ के सदस्य भूपेन्द्र सिंह, डिलेश्वर वैष्णव, भुनेश्वर केलकर, बीरसिंह, रामसिंग, देवलाल, पंकज सिंह, राधेलाल उके, शिवबाला साहू, गोपाल राम व प्रभुलाल सहित राशन दुकान संचालकों ने बताया है कि धान खरीदी वर्ष 2018 से 2021-22 तक छग राज् य सहकार विपणन संघ संग्रहण केन्द्र मदराकुही व धान खरीदी केन्द्र द्वारा राशन दुकानों से पीडीएस के बारदानों का उठाव किया गया है लेकिन बारदाने की राशि आज पर्यन्त तक प्राप्त नहीं हुई है. वर्ष 2022-23 में धान खरीदी के लिये संंबंधित संग्रहण केन्द्र द्वारा आज भी बारदाना का उठाव किया जा रहा है जिससे सभी विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति खराब है. कोरोना काल के चलते सितंबर 2022 तक नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है. राशन विक्रेताओं ने कलेक्टर से मांग की है कि अतिशीघ्र उन्हें बारदाने की राशि का भुगतान कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें.

Exit mobile version