बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना के साथ मनाई जाएगी आंबेडकर जयंती

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती उनकी मूर्ति स्थापना के साथ मनाई जाएगी। जानकारी अनुसार आगामी 24 अप्रैल को भीम रेजिमेंट और बौद्ध समाज मारुटोला खुर्द के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब के जयंती को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सर्वप्रथम कार्यक्रम में बाईक रैली का आयोजन रखा गया है जो खैरागढ़ के आंबेडकर चौक में स्थित संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खैरागढ़ नगर भ्रमण करेगी फिर रैली खैरागढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मारुटोलाखुर्द पहुंचेगी जहां बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया जाएगा। इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल उपस्थित होंगी वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष संतोष कामडे़ करेंगे। बता दे कि आयोजन को लेकर क्षेत्र के आंबेडकरवादियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और आयोजनकर्ताओं ने बाबासाहेब के अनुयायियों से कार्यक्रम में उपस्थित की अपील की है।

Exit mobile version