Advertisement
Uncategorized

वेसलियन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के साथ लगा बाल मेला, अभिभावकों सहित अतिथियों ने दी उपस्थिति

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं.जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बाल दिवस मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्राचार्य एस.मसीह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से पं.नेहरू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार अनुराग शांति तुरे व आई.पी. ठाकुर (संकुल प्राचार्य), अभिभावक समिति के आलोक वर्मा, मुमताज़ खान, नरोत्तम देवांगन, जेठू मरकंडे, डॉ.बीआर सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पालक-अभिभावक उपस्थित रहे। इसलिए अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिवादन किया। प्राचार्य एस.मसीह ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की प्रयासशीलता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग शांति तुरे ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए पंडित नेहरू के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, उनकी नेतृत्व क्षमता, तथा आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी योजनाओं को विस्तार से रेखांकित किया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि देश के वास्तविक इतिहास को समझते हुए नई पीढ़ी को जागरूक और उत्तरदायी बनाने में सहयोग दे ताकि भावी पीढ़ी सक्षम नेतृत्व प्रदान कर सके।

विद्यालय के प्राथमिक वर्ग के नन्हें बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विविध वेशभूषाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने एकल तथा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। मंचीय कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया जहां छात्रों ने विज्ञान की वर्तमान तकनीकों, भविष्य की संभावनाओं और नवाचारों को अपने मॉडलों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों की सृजनशीलता की सराहना की। बाल मेले में विद्यार्थियों ने पारंपरिक व विशिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाकर स्वावलंबन की भावना को प्रदर्शित किया। अतिथियों एवं अभिभावकों ने सभी स्टॉलों का भ्रमण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित और यादगार बनाने में सहयोग दिया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page