बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं, सतर्क रहें-कलेक्टर

अलर्ट मोड पर प्रशासन, बाढ़ को लेकर राहत एवं बचाव कार्य जारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के अनेक हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खासतौर पर नदी-नालों के किनारे बसे गांवों में जलस्तर तेजी से बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आम नागरिकों से सावधानी बरतने और बाढ़ प्रभावित इलाकों में न जाने की अपील की है। कलेक्टर चंद्रवाल ने कहा कि जलमग्न सड़कें, पुल-पुलियां और तटीय क्षेत्र अत्यंत जोखिमपूर्ण हो सकते हैं। ऐसे में जानबूझकर इन स्थानों पर जाना दुर्घटना का कारण बन सकता है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें।
जिला प्रशासन अलर्ट, हर स्तर पर राहत की तैयारी
जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन दल, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत और पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रभावित गांवों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जहां उन्हें भोजन, पानी, दवाइयां और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कलेक्टर ने बताया कि राहत शिविरों की स्थापना की जा चुकी है और बचाव दलों को 24×7 अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। शासकीय अमला लगातार फील्ड में उपस्थित रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
ग्रामीणों से विशेष सतर्कता और सहयोग की अपील
कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न निकलने दें। गांवों में सूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति की सूचना समय पर प्रशासन तक पहुंचाई जा सके।
24×7 हेल्पलाइन नंबर जारी
बाढ़ या किसी आपात स्थिति में नागरिक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 78202 99631 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन 24 घंटे संचालित है और जिले के सभी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, केवल सरकारी सूचना तंत्र पर भरोसा करें और जरूरत पड़ने पर तत्काल संपर्क करने की सलाह दी गई है।