Advertisement
पॉलिटिक्स

छत्तीसगढ़ी अभिनेता अनुज शर्मा ने थामा भाजपा का दामन

दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर संभाग के 309 कलाकार भी हुए शामिल

सत्यमेव न्यूज़। छत्तीसगढ़ी अभिनेता अनुज शर्मा (Anuj Sharma) ने गुरूवार को भाजपा का दामन थाम लिया है, इसके साथ दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर संभाग के तकरीबन 309 कलाकार भी भाजपा (BJP) में शामिल हुए हैं जिसमे पद्मश्री राधेश्याम बारले व पूर्व IAS RPS त्यागी सहित अन्य लोग है. रायपुर के निर्दलीय पार्षद अमर बंसल भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Shav) ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की दशा और दिशा खराब की है, हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को बचाने का काम करेंगे. आप सभी के आने से निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ताकत मिलेगी. पद्मश्री अनुज शर्मा, राधेश्याम बारले जो अपनी कला से प्रदेश के साथ ही देश में भी नाम कमाए हैं. पंथी नृत्य के मशहूर कलाकार पद्मश्री राधेश्याम बारले (Radheshyam Barle) के नेतृत्व में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर संभाग के करीब 309 कलाकारों ने भाजपा (BJP) में प्रवेश लिया है. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने माने कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा (Anuj Sharma) के साथ छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज के एक दर्जन कलाकार, आधा दर्जन प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, प्रोडक्शन मैनेजर व कृषकों सहित 52 लोग भाजपा में शामिल हुये है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page