बाजार से सब्जी विक्रेता युवक की मोटर सायकल हुई चोरी

ठंड लगते ही बढ़ रही चोरी की वारदात

अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ के बाजार में सब्जी विक्रेता युवक के मोटर सायकल को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई. जानकारी अनुसार ग्राम परपोड़ी जिला बेमेतरा निवासी जितेन्द्र पटेल पिता धनसिंग पटेल उम्र 35 वर्ष ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गांव में खेती-किसानी का कार्य करता है. गुरूवार 27 अक्टूबर को उसका भाई जिवस पटेल ने उसके मोटर सायकल क्र.सीजी 25 ई 4397 को घर से टमाटर बेचने के नाम से ले गया और 28 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे टमाटर बेचने खैरागढ़ का बाजार गया था.

शाम तकरीबन 6:30 बजे जब जिवस ने घर जाने मोटर सायकल के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोटर सायकल की चोरी कर ली गई थी. मोटर सायकल की कीमत तकरीबन 10 हजार बताई जा रही है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है. ज्ञात हो कि ठंड का मौसम शुरू होते ही नगर सहित अंचल में चोरी की वारदात एक बार फिर बढ़ रही है.

Exit mobile version