बाजार अतरिया मे मतदान केंद्र के आसपास खुली दुकानों को प्रशासन ने कराया बंद
प्राधिकार प्राप्त मिडिया कर्मी को भी पोलिंग बूथ अंदर घुसने नहीं दिया गया
मिडिया प्रतिनिधियों को बाहर से ही करना पड़ी रिपोर्टिंग
सत्यमेव न्यूज़/बाजार अतरिया. विधानसभा चुनाव मे लगे पुलिस के जवानो ने मतदान केंद्र के आसपास के कुछ दुकानों को सुबह 8 बजे से बंद करवा दिया. व्यापारियों के निवेदन करने के बाद भी पुलिस जवानो के दबंगई के चलते कई घंटे दुकाने बंद रही. हालांकि आज मतदान के दिन बाजार अतरिया मे बाजार का दिन भी था और दो घंटे बाद सभी व्यापारियों ने अपना दुकान खोल लिया. दुकानदारों के मुताबिक यहां ड्यूटी मे लगे जवानो के द्वारा शांति से चुनाव कराने के बजाय उलझने लगे. कई व्यापारियों ने अपना दुकान खोले रखा. बाद मे बाजार मे भीड़ बढ़ती गई. खबर ये भी है कि जवानो ने भारत निर्वाचन आयोग से प्राधिकृत मिडिया प्रतिनिधि को पोलिंग बूथ अंदर जाने नहीं दिया. जबकि निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान केन्द्रो मे प्रवेश के लिये बाकायदा प्राधिकार पत्र जारी हुआ था. मिडियाकर्मियों ने बूथ के बाहर से ही रिपोरिंग की.
ReplyReply allForward |