टेकापार स्कूल की दो छात्राओं का प्रयास में चयन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासकीय माध्यमिक शाला टेकापार कला की दो छात्राओं का चयन प्रयास विद्यालय में हुआ है. जानकारी अनुसार कु.करुणा वर्मा पिता स्व. कुंभलाल वर्मा तथा कु.भामनी वर्मा पिता सुरेश वर्मा का प्रयास विद्यालय में चयन हुआ है जिससे शाला गौरान्वित है. छात्राओं की इस सफलता में पूर्ण रूप से शाला की प्रधानपाठक श्रीमती कुंजबती वर्मा, शिक्षक भूषण तोड़े व लिलेश वर्मा का योगदान रहा. इन शिक्षकों ने शाला समय के बाद अतिरिक्त समय देकर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयार किया साथ ही शैक्षिक संकुल समन्वयक कांचरी हेमंत वर्मा का मार्गदर्शन भी शाला को मिलता रहा. इस उपलब्धि पर सरपंच सहित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व ग्रामवासियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया वहीं चयनित छात्रों को उज् जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.