बाजार अतरिया में मनाया गया वीरांगना अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस के अवसर पर बाजार अतरिया में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों ने वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को नमन किया।
इस अवसर पर हरप्रसाद वर्मा, संतराम वर्मा, बीजेलाल वर्मा, राकेश वर्मा, बेदराम वर्मा, जगदीश वर्मा, राधेलाल, पूकनाथ वर्मा, नैनदास सहित ग्राम पंचायत के पंचगण एवं अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने वीरांगना की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने वीरांगना अवंती बाई लोधी के साहस और बलिदान पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष करते हुये मातृभूमि की रक्षा के लिये अपने प्राण न्योछावर कर दिये। उनका जीवन हमें त्याग, साहस और देशभक्ति की प्रेरणा देता है। इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सभी ने संकल्प लिया कि वीरांगना के बलिदान और आदर्शों को हमेशा याद रखा जाएगा और समाज में उनके विचारों को आगे बढ़ाया जाएगा।