बाजार अतरिया में पुलिस के नाक के नीचे खुलेआम बिक रहा गांजा

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई अब तक शून्य
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया से सुरेश वर्मा।नवगठित जिलाखैरागढ़-छुईखदान-गंडई के बाजार अतरिया और आसपास के गांवों में अवैध गांजे की बिक्री ने गंभीर रूप ले लिया है। वर्षों से जारी यह अवैध कारोबार अब सरेआम चौक-चौराहों और दुकानों तक पहुंच चुका है लेकिन प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांजे की गंध अब बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं तक पहुंच रही है लेकिन पुलिस प्रशासन को जैसे इसकी गंध ही नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा बिक्री सिंघोरी गांव में हो रही है जहां खुलेआम पुड़ियों में गांजा बेचा जा रहा है।
रात के अंधेरे में पहुंचती है गांजे की खेप
सूत्रों के अनुसार गांजे की तस्करी का पूरा नेटवर्क रात के समय सक्रिय होता है। बंद गाड़ियों और मोटरसाइकिलों के जरिये गांजा छोटे-छोटे कोचियों तक पहुंचाया जाता है जो फिर खुदरा बिक्री करते हैं। सुबह से लेकर देर रात तक गांजा आसानी से ठेले खोमचे और चाय की दुकानों पर बेचा जा रहा है।
राजनीतिक संरक्षण बना अवरोध
स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि गांजा तस्करों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिससे उनका मनोबल और अधिक बढ़ गया है। पुलिस और प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए हैं। छोटे वर्ग के लोग इसकी लत के शिकार हो रहे हैं जिससे घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ रही है। विगत कुछ महीनों में कई पुलिस अधिकारी जिले में पदस्थ हुए लेकिन गांजा कारोबार पर अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई है। खैरागढ़ जिला पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी है बावजूद इसके कार्रवाई के नाम पर अब तक पुलिस का जीरो प्रदर्शन है लेकिन उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए उचित कार्रवाई करेगा।