बाजार अतरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को मिला एमबीबीएस डॉक्टर

क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

सत्यमेव न्यूज़ /बाजार अतरिया. बाजार अतरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एमबीबीएस डॉक्टर के पदस्थ होने के बाद क्षेत्रवासियों में खूशी की लहर देखने को मिल रही है. लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा अतरिया स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की मांग की जा रही थी जिसे ध्यान में रखते हुये राजनांदगांव जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य शासन द्वारा एमबीबीएस पास आउट डॉक्टरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा देने का आदेश जारी किया गया. बता दे कि बाजार अतरिया के समीपस्थ ग्राम मड़ौदा की रहने वाली डॉ.मनीषा चंदेल को बाजार अतरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त किया गया है, अपने ही क्षेत्र की बेटी को डॉक्टर के रूप में पदस्थ देखकर क्षेत्रवासियों की खुशी दोगुनी हो गई है. एमबीबीएस डॉक्टर की पदस्थापना के बाद ओपीडी में इलाज के लिये पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बता दे कि डॉ.मनीषा चंदेल 2013 में बाजार अतरिया हाई स्कूल में 12वीं में टॉपर थी वहीं 2016 बैच में बतौर मेडिकल ऑफिसर पास आऊट हुई है. डॉ.मनीषा चंदेल का कहना है कि वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच रहकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं, मोटिवेशनल कैंप का आयोजन कर जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना चाहती हैं.

Exit mobile version