बाजार अतरिया क्षेत्र में मतदान को लेकर भारी उत्साह, 5 बजे के बाद भी पोलिंग बूथ में सैकड़ो मतदाता

लगभग 1200 मतदाताओं के लिए एक ही पोलिंग बूथ

एक ही मतदान केंद्र के कारण मतदाताओं की परेशानी

सत्यमेव न्यूज़/बाजार अतरिया. समीप ग्राम पंचायत भीमपुरी एवं कुकुरमुड़ा सहित क्षेत्र के और भी गांव में लगभग 12 सौ के आस पास मतदाता होने के बाद भी एक ही मतदान केंद्र बनाए जाने के कारण मतदाताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भीमपुरी एकल गांव है. जहां 1193 मतदाता हैं. वही कुकुरमुड़ा में भी अधिक मतदाता होने के बावजूद यहां एक ही पोलिंग बूथ होने के कारण मतदाताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जिससे निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही देखी जा सकती है।

एक नजर 5 बजे तक की रिपोर्ट पर

जानकारी के मुताबिक जहा 1193 कुल मतदाताओं की संख्या है और 5 बजे तक 800 वोटर ही वोट डाल सके। वही 5 बजे के बाद कैम्पस के अंदर लगभग 250 मतदाता रुके, जो शाम के 6 बजे खबर लिखें जाने तक लगभग 100 के आसपास मतदाता बचे हुए थे. 

मतदान केंद्र की मांग और प्रशासन की अनदेखी

ग्रामीणों के मुताबिक एक और मतदान केंद्र की मांग की जा रही थी लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठाना पड़ रहा है।

अन्य गांवों में पोलिंग बूथ की कमी

इसके अलावा खैरागढ़ विधानसभा में कई ऐसे गांव हैं जहाँ आज तक पोलिंग बूथ ही नहीं बना है। जिससे ग्रामीणों को मतदान करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ा है। कई ऐसे गांव भी हैं जहाँ 250 से अधिक मतदाता होने के बाद भी पोलिंग बूथ नहीं बना सका. जो वोट प्रतिशत में कमी कर रहा है। निर्वाचन आयोग को चाहिए कि ऐसे गांवों में पोलिंग बूथ बनाए जाएं। वही ज्यादा मतदाताओं वाले गांवों में पोलिंग बूथ को बढ़ावा दिया जाए।

Exit mobile version