किसानों को योजना से लाभांवित करने विभागीय अधिकारी को दिये निर्देश
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छुईखदान ब्लॉक के ग्राम गुमानपुर में किसान सजेलाल द्वारा उद्यानिकी विभाग में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत लगाये गये खेक्सी फसल प्रक्षेत्र का कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने किसान से चर्चा करते हुए फसल से संबंधित आवश्यक जानकारी ली और खुद आधुनिक खेती अपनाने के साथ ही अन्य किसानों को इसके प्रति जागरूक करने उनको प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी को अधिक से अधिक किसानों को योजना से लाभांवित करने निर्देशित किया। किसान सजेलाल ने बताया गया कि उद्यानिकी विभाग में संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत एक एकड़ खेत में खेक्सी फसल (कंटोला) की अग्रीम फसल प्रदर्शन लिया है जिससे बेहतर उत्पादन लेकर मुनाफा ले रहे हैं। किसान ने बताया कि 1 एकड़ में लगाए गए खेक्सी (कंटोला) फसल से अब तक 20 क्विंटल से भी अधिक उत्पादन ले चुका है। खेक्सी में पोषक तत्व अधिक होने से बाजार में अच्छी मांग है, शुरुआती उत्पादन को 200 रुपये प्रतिकिलो की दर से विक्रय किया गया। वर्तमान में 100 रू. प्रति किलोग्राम की दर से बाजार में बिक रहा है। किसान सजेलाल ने कलेक्टर श्री वर्मा को बताया कि वे अब तक 3 लाख रूपये से अधिक की खेक्सी बेच चुके हैं। सहायक संचालक उद्यान रविंद्र कुमार मेहरा ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसान को 4 लाख रूपये का अनुदान राशि प्रदाय किया गया है। इस अवसर पर उप संचालक कृषि आरके सोलंकी, सहायक संचालक उद्यान आरके मेहरा सहित कृषक उपस्थित थे।