बाईपास में बैठे दो लोगों को पिकअप वाहन ने मारी ठोकर

एक का कमर और दूसरे का पैर हुआ फ्रैक्चर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के मुस्का बायपास रोड के किनारे बैठे दो लोगों को पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये. जानकारी अनुसार शनिवार 16 जुलाई को एक्टीवा क्र.सीजी 08 एपी 4623 में घनश्याम सिंह राजपूत और ओम निषाद दोनों निवासी भोरमपुर खाद लेने खैरागढ़ गये थे. रात तकरीबन 8 बजे घनश्याम व ओम मुस्का बायपास रोड किनारे अंडा ठेले के पास बैठे थे तभी बोलेरो पिकअप वाहन क्र.सीजी 08 एआर 0307 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुये दोनों को ठोकर मार दी. दुर्घटना में घनश्याम सिंह के कमर में मोच आया है वहीं ओम निषाद का एक पैर फ्रैक्चर हो गया वहीं वाहन की ठोकर से अंडा ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि वाहन में वर्मा ट्रेडर्स लिखा हुआ था और वाहन का चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस ने मामले में वाहन चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Exit mobile version