बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली मशाल रैली

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को मशाल आक्रोश रैली निकाली गई। हनुमान मंदिर इतवारी बाज़ार से निकलकर रैली नगर के प्रमुख चौंक चौराहों से होते हुये नया बस स्टैंड में रैली समाप्त हुई। रैली में बांग्लादेश की यूनुस सरकार के विरोध में नारे लगाये। नया बस स्टैंड में मीडिया को संबोधित करते हुये विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में इस्कान के प्रमुख चिन्मयानंद को पैरवी के लिए वकील नहीं मिल रहा है। और सरकार एक तरह से कटटरपंथी ताकतों के समर्थन में काम कर रही जो दुर्भाग्यजनक है। ऐसे में भारत का हिंदू समाज बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ खड़ा है। शशांक ताम्रकार ने हिंदुओं से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे। ऐसे में हिंदुओं को एकजुट रहने की आवश्यकता है। ताम्रकार ने कहा कि यूनुस सरकार ने हिंदुओं के हितों को ताक में रखकर काम कर रही है। यदि ये हिंसा नहीं थमा तो भारत का हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा। इस दौरान विहिप प्रखंड अध्यक्ष राजीव चंद्राकर, शहर अध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर, हर्ष वर्धन वर्मा, शहर संयोजक शिवम ताम्रकार, एबीवीपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलशन भगत, महेश पटेल, वंदना टांडेकर, हेमू साहू, चेतन वर्मा, रितिक कंडरा, राजा रजक, सुमित कंडरा, अमन पटवा, सन्नी रजक, मेहुल निर्मलकर, अमन राजपूत, अखिलेश पटेल, चमन ढीमर, हर्ष कंडरा, ऋषभ यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version