बांके बिहारी मंदिर परिसर में मनाई गई देव दिवाली

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गोल बाजार स्थित प्राचीन बांके बिहारी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को देव दिवाली का आयोजन किया गया. गायत्री परिवार के संयोजन में आयोजित उक्त आयोजन में श्रद्धालुओं ने 1000 दीप का सामूहिक प्रज्वलन किया. गायत्री परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष व भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा के अवसर पर देव दिवाली पर्व का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर सामूहिक दीप प्रज्वलन किया जाता है, देव दिवाली के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं ने कुल 1000 दीप का सामूहिक प्रज्वलन किया. सामूहिक दीप प्रज्वलन के दौरान संतापहरिणी माँ गायत्री के साथ भगवान बांके बिहारी, महाकाल शिव शंभू व रुद्रावतार हनुमान की सामूहिक आरती की गई वहीं श्रद्धालुओं ने गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक जाप किया. देव दिवाली के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया महाभोग प्रसादी का वितरण किया गया. उक्त पुनीत आयोजन में समाजसेवी गोपाल यादव, संजय ताम्रकार, अशोक मूणत, ठाकुर कमल नारायण सिंह, लाल सतीश सिंह, अखिल ओसवाल, नीलिमा गोस्वामी सहित गायत्री परिवार के सक्रिय श्रद्धालु उपस्थित थे.

Exit mobile version