Advertisement
KCG

बहुप्रतीक्षित मांग का बजट में शामिल होने पर ग्रामीणों ने मनाया जश्न

सत्यमेव न्यूज़/उदयपुर. आमाघाट कादा नदी में पुलिया निर्माण व उदयपुर से मुख्य मार्ग को बजट में शामिल करने पर ग्राम उदयपुर व आमघाट कादा में पटाखे फोड़ कर व मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया. आमाघाट कादा नदी पर पुलिया निर्माण की मांग वर्षों से चली आ रही थी, बीते वर्ष विधानसभा उपचुनाव में आमाघाट कादा नदी में पुलिया निर्माण का घोषणा कांग्रेस सरकार द्वारा की गई थी जिसकी स्वीकृति के लिए ग्रामीण लगातार कोशिश कर रहे थे. अखिरकार 2023-24 के बजट में आमाघाट कादा पुलिया निर्माण के लिये 5 करोड़ रुपये बजट में प्रावधान किया गया साथ ही बीते वर्ष अनुपूरक बजट में ग्राम उदयपुर से उदयपुर मुख्य मार्ग को भी 1 करोड़ 53 लाख रुपये के बजट में स्वीकृत किया गया. जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस गुलशन तिवारी ने कहा कि 2023-24 का कांग्रेस सरकार की पांचवी बजट आयी है वह सभी वर्गों के लिए लाभकारी है.

2018 चुनाव में शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की जो घोषणा की गई थी उसको पूरा करते हुये 2500 रुपये प्रतिमाह 12वीं पास युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई साथ ही महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं व मितानिन दीदीयों के मानदेय में वृद्धि, कोटवार व ग्राम पटेल के मानदेय में वृद्धि जैसे अनेक योजनाओं पर मुंहर लगी है. यह बजट भरोसे का बजट है. ग्राम आमाघाट कादा सरपंच देवेंद्र सोरी ने कहा कि हमारे गाँव की नदी पर पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिल पाना कांग्रेस सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है और हम ग्रामवासियों के द्वारा इससे पूर्व भी पुलिया निर्माण के लिये बार-बार मांग की गई थी परंतु स्वीकृति नहीं मिल पायी थी. पुलिया निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में 8 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर स्कूल जाना व किसानी कार्य के लिये खेतों में जाना पड़ता था. स्वीकृति मिलने पर ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत व विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा को धन्यवाद दिया है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page