बल्देवपुर में हुआ जोन स्तरीय बहुभाषा प्रशिक्षण का आयोजन

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. बहुभाषा के महत्व को लेकर विकासखंड के बल्देवपुर में जोन स्तरीय प्रशिक्षण हुआ. राज्य समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार व जिला परियोजना समन्वयक सतीश ब्यौहारे, डीईओ एफआर कोसरिया, सहायक संचालक रश्मि खरे, बीईओ नीलम सिंह राजपूत, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान के निर्देश मार्गदर्शन में एफएलएन अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला मे प्राथमिक शालाओं के आठ संकुल से 43 प्रशिक्षणार्थी व संकुल समन्वयक शामिल हुये. राज्य स्रोत व्यक्ति के रूप में जिला प्रशिक्षक रामलाल साहू ने बहुभाषा का महत्व कैसे और किस कक्षा में करना है उसका बच्चों पर पडने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला. संकुल समन्वयक निमेश सिंह ने प्रशिक्षण के शामिल सभी शिक्षको को बहुभाषा का अपने अपने स्कूलो में प्रयोग करने कहा. इस दौरान धृतेंद्र सिंह, निखिल सिंह, भानू प्रताप मेश्राम, प्रदीप कोर्राम सहित अन्य उपस्थित थे.

Exit mobile version